
रायबरेली। शहर के राजकीय इंटर कालेज के मैदान में चल रहे रायबरेली महोत्सव में लगे स्टाल दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। मेले में जहां बच्चों के मनोरंजन के तमाम साधन उपलब्ध हैं वहीं बड़ों की खरीदारी के लिए व्यवस्थाएं हैं। मेले में खरीददारी के लिए इन दिनों लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।महोत्सव में खाने पीने के शौकीन लोगों के लिए राजस्थानी रेस्टोरेट में लोगों की खूब भीड़ उमड़ रही हैं तो वहीं भेलपुरी,खाजा, पिज्जा और नारियल पानी भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
मेले में आये बरेली के बेंत के फर्नीचर,कश्मीरी साल, भदोही की कालीन,सहारनपुर का फर्नीचर,बनारसी साड़ी,कश्मीरी शाल, कम्बल रजाइया, टेराकोटा की मूर्तियां लोगों को खूब पसंद आ रही हैं।इसके अलावा महिलाओं को विशेष तौर पर ऊनी शॉल व कश्मीरी शॉल भी पसंद आ रहे हैं।दुकानदारों का कहना है कि लोग न सिर्फ अपने लिए बल्कि उपहार में देने के लिए भी खरीददारी करते हैं।
जिनकी खासियत है कि वे देखने में तो आकर्षक होते ही हैं साथ ही सर्दी में बचने के लिए भी इनका प्रयोग किया जाता है।
मेले के प्रबंधक राकेश गुप्ता ने बताया कि दुकानदारों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मेले में जम्मू काश्मीर से लेकर पश्चिम बंगाल तक के दुकानदार अपना सामान लेकर आए हैं।