New Ad

आशा चयन की समिति की खुली बैठक में नहीं पहुंचे ब्लाक के कर्मचारी

ग्रामवासी पंचायत भवन पर बैठकर करते रहे इंतजार

0

सांडा/सकरन (सीतापुर)। विकासखंड सकरन की ग्राम पंचायत कल्ली में शासन के आदेशानुसार ग्राम पंचायत में रिक्त आशा के चयन हेतु निर्देशित किया गया था शासन से यह भी आदेश था की आशा चयन हेतु ग्राम पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी की अगुवाई में ग्राम पंचायत में समिति की खुली बैठक कर आशा का चयन किया जाये। लेकिन ग्राम पंचायत कल्ली में ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान द्वारा बिना बैठक किए तीन आवेदन आशा चयन के लिए गये। जिसके संबंध में ग्रामवासियों ने मुख्य विकास अधिकारी व खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम पंचायत में खुली बैठक समिति द्वारा करवाकर आशा चयन की बात कही। जिसको खंड विकास अधिकारी सकरन द्वारा संज्ञान लेते हुए 17 जनवरी को ग्राम पंचायत कल्ली में समिति की बैठक सुनिश्चित की गई थी। बैठक में ग्राम विकास अधिकारी के साथ-साथ नोडल अधिकारी सहायक विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार रस्तोगी को नियुक्त किया गया था। लेकिन 17 जनवरी को ग्रामवासी पंचायत भवन में बैठे इंतजार करते रहे। लेकिन ब्लॉक का कोई कर्मचारी समिति की बैठक में नहीं गया। जिसके संबंध में ग्रामवासियों ने खंड विकास अधिकारी प्रकरण को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की हैं। अब देखना यह है खंड विकास अधिकारी इस प्रकरण पर संज्ञान लेकर ग्राम विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी पर कोई कार्यवाही करते हैं या मामले को लीपापोती करके यूं ही ठंडे बस्ते में डाल देते हैं। यह तो आने वाला वक्त बताएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.