
लखनऊ : उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड ने तय किया गैर मुस्लिम बच्चों को मदरसों से निकाला नहीं जाएगा। उसने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की उस सिफारिश को खारिज कर दिया है जिसमें आयोग ने मदरसों से गैर मुस्लिम बच्चों को निकालकर उनके पठन पाठन की व्यवस्था अन्य शिक्षण संस्थानों में किये जाने के निर्देश दिये थे
इस बारे में हिन्दुस्तान ने बीती सात जनवरी को खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद उ.प्र.मदरसा शिक्षा बोर्ड ने आयोग के इस पत्र का संज्ञान लिया और बुधवार को अपनी बैठक में आयोग की इस सिफारिश को खारिज कर दिया। बुधवार को बोर्ड की बैठक चेयरमैन डा.इफ्तिखार जावेद की अध्यक्षता में हुई।