शाहजहांपुर स्वर्ण स्वाभिमान ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य एडवोकेट अनुपम मिश्रा ने अपने दर्जनों साथियों के साथ अपर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा सनातन धर्म के पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस को बकवास बताते हुए उसे बैन किए जाने को लेकर एक बयान दिया है। जिसके तहत उन पर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग
स्वर्ण स्वाभिमान ट्रस्ट ने की है। अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए पत्र में अनुपम मिश्र ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से लाखों करोड़ों भक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं तथा सनातन धर्म के मान सम्मान को क्षति पहुंची है सपा नेता के इस प्रकार के बयान को किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है क्यूंकि उनका यह बयान समाज में वैमनस्यता फैलाने वाला तथा सनातन धर्म को अपमानित करने वाला है। ऐसी स्थिति में उनके खिलाफ कठोर से कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाये और उन्हे जेल भेजा जाये।