
हरदोई। आज नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में जनपद के सांडी ब्लॉक में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंयती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन एवं कार्यों पर चर्चा की गई । कार्यक्रम में जनता इंटर कॉलेज, तेरा पुरसोली के अंग्रेजी प्रवक्ता अवधेश तिवारी के साथ प्रिया अवस्थी, हरिशंकर दीक्षित, सुरेश चंद्र यादव, वीरेन्द्र मिश्रा, महेंद्र पाल ने नेताजी के जीवन एवं कार्यों पर प्रकाश डाला । स्पियरहेड कैलाश चंद्र द्वारा सभी उपस्थित युवाओं को पराक्रम दिवस का महत्व और इसे मानने के उद्देश्य पर चर्चा की गई । सांडी ब्लॉक के युवा मंडल सदस्यों, गंगा दूतों और स्पियरहेड टीम सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।