डीएम एसपी सहित जोनल मजिस्ट्रेट करते रहे निगरानी
बांदा। झांसी-प्रयागराज शिक्षक खंड विधान परिषद चुनाव सोमवार को सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ। दस बजे तक 11.80 प्रतिशत मत पड़े, लेकिन दोपहर बाद मतदान का ग्राफ बढ़ा। शाम चार बजे तक सभी दस बूथों पर 85.36 प्रतिशत वोट पड़े। मतदान समाप्त होने के बाद केंद्रों से कड़ी सुरक्षा के बीच मतपेटियां सीलकर कोषागार में जमा कराई गईं। इस बीच जिलाधिकारी, एडीएम, एसपी सहित जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट केंद्रों पर निगाह रखे रहे। सबसे ज्यादा 95 प्रतिशत वोट कमासिन मतदान केंद्र पर डाले गए।
सोमवार को शिक्षक एमएलसी चुनाव में सोमवार को सत्ताधारी भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी और माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के प्रत्याशी व मौजूदा एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी सहित दस प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया। अब छह फरवरी को मतगणना के बाद नतीजे सामने आएंगे। सोमवार की सुबह आठ बजे पोस्टल बैलेट पर मतदान शुरू हुआ। शहर के जीजीआईसी व आर्यकन्या इंटर कालेज समेत जिले के जसपुरा, तिंदवारी, बबेरू, कमासिन, बिसंडा, महुआ, अतर्रा व नरैनी ब्लाक सभागार में बनाए गए मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ। सुबह सुबह मतदान की गति काफी धीमी रही और दस बजे तक कुल 1899 शिक्षक मतदाताओं में से मात्र 224 ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। धूप चढ़ने के साथ ही मतदान का ग्राफ बढ़ा और दोपहर 12 बजे तक 34.60 प्रतिशत मत पड़े। जबकि दो बजे तक मतदान का ग्राफ सभी बूथों पर 60.45 प्रतिशत पहुंच गया। वहीं शाम चार बजे तक कुल 84.89 प्रतिशत मतदान हुआ। इस तरह मतदान समाप्ति तक 85.36 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शाम तक कुल 1899 में से 1621 वोट डाले गए। मतदान खत्म होने के बाद आरओ और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की उपस्थिति में मतपेटिका सील कर कड़ी सुरक्षा के बीच वाहनों से कोषागार के लिए भेजी गईं। यहां से बाद में मतपेटिका झांसी भेजी जाएंगी।
डीएम व एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
जिला मजिस्ट्रेट दीपा रंजन एवं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने शिक्षक एमएलसी चुनाव में मतदान को सकुशल, व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज और आर्यकन्या इण्टर कॉलेज समेत अन्य केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्देश दिये कि कोई भी मतदाता मोबाइल फोन और पानी की बोतलध्पेय पदार्थ लेकर मतदान केंद्र में प्रवेश न करने पाये। उन्होंने कहा कि मतदान के लिये आने वाले मतदाताओं से उनका मतदाता पहचान पत्र व अन्य विकल्प के रूप में दिये गये फोटो पहचान पत्र को भी मतदान के दौरान चेक करते रहे। उन्होंने बताया कि शान्तिपूर्ण मतदान के लिये 5 जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सम्बन्धित पुलिस अधिकारी मतदान केन्द्रों पर लगाये गये हैं। निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्रों में शान्तिपूर्ण मतदान होते पाया। निरीक्षण के समय एसडीएम सदर सुरभि शर्मा, सीओ सदर अम्बुजा त्रिवेदी, तहसीलदार एवं सम्बन्धित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।