New Ad

महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर किया जागरूक

अवध विश्वविद्यालय द्वारा माधवपुर में लगाया गया स्वास्थ्य परीक्षण कैंप

0

अयोध्या। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय द्वारा माधवपुर गांव में स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प लगाया गया। विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र, महिला शिकायत एवं कल्याण प्रकोष्ठ तथा एक्टिविटी क्लब के संयुक्त संयोजन में महिला विस्तार गतिविधि के अन्तर्गत महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर जागरूक किया गया। विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केन्द्र की चिकित्सक डा.0 दीपशिखा चैधरी ने स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान पाया कि 28 में 18 महिलाओं को हाइपरटेंशन की बीमारी से ग्रसित पाई गई। वहीं 30 में से 21 महिलाओं में हाईब्लड प्रेसर पाया गया। दूसरी ओर कुछ बालिकाओं को माहवारी की समस्या पाई गई। कैंप में डाॅ. दीपशिखा ने बताया कि नसों में रक्त के प्रवाह अधिक हो जाने से हाइपरटेंशन बीमारी उत्पन्न हो जाती है। शरीर में रक्त प्रवाह 120/80 से अधिक नहीं होना चाहिए। ब्लड प्रेसर अधिक होने से नसों पर ब्लड का दबाव पड़ता है। इससे हृदय और दिमाग को नुकसान पहुॅचने के साथ हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने बताया कि इससे बचने के लिए जीवन शैली में थोड़ा सा बदलाव कर पर्याप्त नीद लेने से तनाव मुक्त होकर इस समस्या से बच सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान डॉ0 चैधरी ने सभी को स्वास्थ एवं पोषण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि हाईब्लड प्रेसर के कारण शरीर में कई प्रकार की बीमारियां घेर लेती है। इसे अनदेखा करने पर बीमारी गंभीर हो जाती है। लोगों को इस पर शीघ्र घ्यान देने की जरूरत है। महिला अध्ययन केंद्र तथा महिला शिकायत एवं कल्याण प्रकोष्ठ की समन्वयक प्रो0 तुहिना वर्मा ने ग्रामवासियों का स्वागत करते हुए कहा कि महिलाओं को अपनी सेहत का ख्याल रखना चाहिए। क्योंकि वे स्वस्थ रहेंगी तभी अपने परिवार और बच्चो का ध्यान रख पाएंगी। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 स्नेहा पटेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान ऋषिकेश वर्मा, डॉ0 निहारिका सिंह, डॉ0 प्रतिभा त्रिपाठी, इंजीनियर निधि, सुश्री निहारिका श्रीवास्तव, श्रीमती पदमा एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्तिथ रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.