
कर्मचारियों ने उपहार एवँ मालार्पण कर दिया विदाई
अयोध्या। प्रधान डाकघर में सीनियर पोस्टमास्टर सियाराम गुप्ता के सेवानिवृत्त के अवसर पर दर्जनों डाक कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दिया । इस अवसर पर गुप्ता ने सेवानिवृत्त का केक परिवार के साथ काटा । इसके बाद डाक अधिकारियों तथा कर्मियों के सभी सवर्ग ने गुप्ता को फूलों की माला से स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया । गुप्ता 36 वर्ष के कार्यकाल में लखनऊ जीपीओ, लखनऊ चैक, सुल्तानपुर, गोरखपुर, अमेठी सहित कई जनपदों में कार्यरत रहे हैं । इस दौरान गुप्ता ने कहा कि मैंने अपने जीवन के कार्यकाल में निष्ठा पूर्वक कार्य करने के साथ साथ सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन एव अयोध्या प्रधान डाकघर का परचम उत्तर प्रदेश मे डाक व्यवसाय के क्षेत्र में हमेशा ऊपर रखा है साथ ही बताया कि नौकरी की शुरुआत सुल्तानपुर से और अंत राम नगरी अयोध्या से होना मेरा सबसे बड़ा सौभाग्य है । अयोध्या प्रधान डाकघर की डिप्टी पोस्टमास्टर सुमन पाण्डेय ने सीनियर पोस्टमास्टर का संयुक्त प्रभार संभालते हुए कहा कि डाक योजनाओं को जन जन तक पहुचाने के साथ जनता को सुलभ सेवा देना ही उद्देश्य होगा । इस दौरान गुप्ता को दर्जनों अधिकारी एवं कर्मचारियों अयोध्या डाक परिवार की तरफ से इस महत्वपूर्ण पल को यादों में सँजोने के लिए स्मृति चिन्ह भेँट किया । इस दौरान सहायक अधीक्षक अनिल द्विवेदी, निरीक्षक राजेश्वर दुबे, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, दीपक तिवारी, विष्णु शर्मा, जयशंकर प्रसाद वर्मा, सुजान वीर सिंह, सुनीता, वैशाली श्रीवास्तव, सुरभि गुप्ता, पोस्टमैन राम तेरस, अमित दुबे, दिनेश सिंह, पूजा, रजनी सेवानिवृत्त कर्मचारी राम सहाय तिवारी, एन एन मिश्रा, कैलाश चैरसिया, जुगल किशोर सहित सैकड़ों मौजूद रहे ।