बहराइच: प्रदेश के मत्स्य और इस ज़िले के प्रभारी मंत्री संजय कुमार निषाद ने आज विकास खंड चित्तौरा के जूनियर हाईस्कूल सुहेलनगर में चौपाल लगाकर मौजूद ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि आज मैं जिस स्थान पर आया हूँ ये स्थान चित्तौरा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिल मे बस चुका है जिस स्थान की चर्चा प्रधानमंत्री करे उससे बड़ा कोई स्थान नही हो सकता।
गरीबों असहायों कमज़ोरों बीमारों और शोषितों की सबसे बड़ी संख्या गाँवो में बसती हैं जिसपर पिछली सरकारों ने कोई कार्य न करके अंग्रेजों मुगलों की नीतियों पर चलते हुए इनको इन्ही के हाल पर छोड़ रखा था पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने कहा था हम दिल्ली से सौ रूपये भेजते हैं पचासी रास्ते मे खत्म होकर गरीबों तक केवल पन्द्रह पहुचता है आज नरेन्द्र मोदी ने इस पन्द्रह पचासी के खेल को खत्म कर दिया है दिल्ली से बटन दबते ही पूरा पैसा गरीबो के खातों में सीधे पहुंच जाता है आज सरकार आपके द्वारा आई है
आप लोगों को भी संकल्प लेना होगा कि मोदी योगी के साथ संघर्ष करके गरीबी बीमारी लाचारी को खत्म करके इस देश को विश्व गुरु बनाकर सोने की चिड़िया बनाना है।इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र एसपी प्रशांत वर्मा विधायक अनुपमा जायसवाल सरोज सोनकर खंड शिक्षा अधिकारी राजकिशोर ज्वाइंट बीडीओ सूर्य प्रकाश मिश्रा सहायक विकास अधिकारी पंचायत विधान चंद चंद्रशेखर अवर अभियंता सहायक विकास अधिकारी महिला ज्योति सिंह सहायक विकास अधिकारी आईएसबी सत्यव्रत श्रीवास्तव संदीप कुमार त्रिपाठी एपीओ लेखाकार ज्ञानेंद्र स्वरूप वरिष्ठ सहायक राजेश कुमार सिंह संदीप कुमार श्रीवास्तव पंचायत अधिकारी ओम प्रकाश यादव दिनेश चंद्र मिश्रासाउद इद्रीसी विनय यादव ग्राम पंचायत अधिकारीग्राम प्रधान मसीहबाद सहित ज़िला और ब्लाक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।