New Ad

दो दिनों में नेत्र शिविर लगा कर कराये आंखों की जांच

0 32

बहराइच:  जनपद के जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र अपने व्यक्तित्व और सरलता के कारण जनपदवासियों के दिलो में समा चुके हैं आज विकास खंड चित्तौरा के जूनियर हाईस्कूल प्रांगण में लगी चौपाल के दौरान डीएम की निगाह चौपाल में मौजूद बुज़ुर्ग महिलाओं पर जैसे ही पड़ी लपक कर उन महिलाओं के पास पहुंच गए उनका हालचाल जानने के बाद कहा अम्मा बथुआ खूब खाया करो जिससे शरीर को बहुत लाभ मिलेगा इसके बाद बुज़ुर्गों को कम्बल तथा बच्चों में बिस्कुट का वितरण किया।इस दौरान सीएमओ से कहा कि दो दिनों के अंदर मेडिकल कैम्प लगवाकर आखो का परीक्षण कराया जाय इसके बाद विकास विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी कि बिना मेरे अनुमोदन के किसी भी व्यक्ति का नाम आवास की सूची से कटना नही चाहिये आप पात्र लोगों को आवास देने के लिए हो काटने के लिए नही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.