सेवरही कुशीनगर। तमकुहीराज पुलिस ने पशुओं से भरी कन्टेनर से 30 पशुओं को मुक्त कराते हुए तीन तस्करो को जेल भेज दिया। तमकुहीराज प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जयसवाल के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज कुशीनगर जितेन्द्र सिंह कालरा के कुशल पर्वेक्षण में पशु तस्करो के खिलाफ अभियान चलाया गया हैं। जिसके क्रम में पुलिस टीम द्वारा एक कन्टेनर वाहन सं0 यूपी 21 सीएन 6838 मे 30 राशि गोवंशीय पशु साड को क्रूरतापूर्वक लाद कर एन0एच0-28 हाई-वे के रास्ते गोवध हेतु बिहार राज्य को ले जाया जा रहा था समय पर पुलिस टीम द्वारा पिछा करने पर तमकुहीराज ओबरब्रीज से कन्टेनर पर लदे 30 राशि गोवंशीय पशु साड व तीन अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर थानास्थानीय पर मु0अ0सं0 45 2023 धारा 3 5A 85B गोबध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।साथ ही अभियुक्तगण नन्हे पुत्र सैदा अली सा0 चमरूआ थाना सहजाद नगर जिला रामपुर उम्र करीब 35 वर्ष महबूब पुत्र मो0 अहमद सा० दौकपुरी थाना अजीब नगर जनपद रामपुर उम्र करीब 33 वर्ष व अब्बास पुत्र तजन सा0 चमरूआ थाना सहजाद नगर जिला रामपुर उम्र करीब 26 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।