New Ad

फैक्ट्री के प्रदूषित पानी से भैंस की मौत

0 36

हमीरपुर: सुमेरपुर कस्बे के इमलिया थोक निवासी राजन सोनकर ने थानाध्यक्ष एवं पशु चिकित्सा अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी व व्यापार मंडल अध्यक्ष को बताया कि मंगलवार को भैंस लेकर खेतों की तरफ जा रहा था। रिमझिम इस्पात के पीछे एक प्रदूषित पानी में भैंस घुस गई ।

निकालने के लिए वह भी पानी में चला गया। पैरों में जलन पैदा होने पर वह बाहर निकल आया और भैंस को लेकर घर आ गया । घर आने पर उसकी भैंस बीमार हो गई और उसने गुरुवार को दम तोड़ दिया। आरोप है कि फैक्ट्री के दूषित पानी से यह घटना हुई है। जांच करके मुआवजा दिलाने की मांग की है। फैक्ट्री मैनेजर मनोज गुप्ता ने कहा कि प्रदूषित पानी नहीं बनाया जा रहा है । पानी प्रदूषित होता तो उसमें हरी घास कैसे खड़ी होती।

Leave A Reply

Your email address will not be published.