New Ad

चोपन में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जमकर सफाई अभियान चलाया ।

0 7

सोनभद्र: भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल तक चलने वाले सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत आज दूसरे दिन भारतीय जनता पार्टी चोपन मंडल युवा मोर्चा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान एवं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर सामाजिक न्याय सप्ताह मनाया गया । सर्वप्रथम प्रातः 7:00 बजे थाना चोपन में  भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जमकर सफाई अभियान चलाया ।

थाने परिसर में भाजपाइयों द्वारा किए गए सफाई अभियान का थाना अध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत ने भी सहयोग किया और सराहना किया । स्वच्छता अभियान के उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन में निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन कर दूरदराज गांव देहात से आए वनवासी बंधुओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व इलाज किया गया

स्वास्थ्य शिविर कैंप की अध्यक्षता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह ने किया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चोपन मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में जुगैल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव तिवारी ने स्वास्थ्य कैंप में अपने विचार रखे । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन के अधीक्षक डॉक्टर सुभाष एवं उनके सहयोगी डॉ अभय अपनी पूरी टीम के साथ स्वास्थ्य शिविर को संपन्न कराने में लगे रहे । स्वास्थ्य शिविर को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि सुनील सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने स्थापना दिवस से लेकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती तक प्रत्येक दिन सामाजिक न्याय एवं सेवा के विविध कार्यक्रम करेगी

आज भारतीय जनता पार्टी का एक- एक कार्यकर्ता प्रधानमंत्री बनकर मां भारती को दुनिया के सर्वोच्च स्थान पर ले जाने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं और उन्हीं से प्रेरणा लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन के दिशा निर्देश में नए भारत के निर्माण में अपना योगदान दे रहे हैं । कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जिला कार्यसमिति सदस्य डॉक्टर सत्येंद्र आर्य, प्रदीप अग्रवाल, संजय जैन, सत्य प्रकाश तिवारी, मनोज चौबे, राजन जायसवाल ,घनश्याम चौधरी, अरुण सिंह, लव-कुश भारती, विकास सिंह छोटकू, राम कुमार सोनी, हिमांशु प्रियदर्शी, कार्तिकेय मिश्रा, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा ओबरा अरविंद सोनी, अभिषेक सेठ ,अतुल शुक्ला सोनू मालाकार, अभिषेक केसरी, बूथ अध्यक्ष पुनीत पाठक, इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे । वहीं कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यसमिति सदस्य राजेश अग्रहरी ने किया

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.