
अयोध्या: मिल्कीपुर , वरासत दर्ज करने के लिए पांच हजार रुपये की घूस ले रहे लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को मिल्कीपुर तहसील गेट के पास से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लेखपाल बृजेश मीणा आदिलपुर के राजस्व गांव उरुवा वैश्य हलके में तैनात था।
टीम उसे पूछताछ के लिए कैंट थाने लाई है। बताया गया कि राजस्व गांव उरुवा वैश्य निवासी रामचंद्र ने वसीयत के आधार पर दाखिल खारिज हेतु ऑनलाइन नामांतरण प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें रिपोर्ट लगाने के लिए हलका लेखपाल बृजेश मीणा ने पांच हजार रुपये सुविधा शुल्क की मांग की। इस बात की लिखित शिकायत पीड़ित ने एंटी करप्शन विभाग को दी तो विभाग ने जाल बिछाया और मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे तहसील गेट के सामने एक जलपान की दुकान पर लेखपाल बृजेश मीणा को पीड़ित कृषक रामचंद्र से जरूरी दस्तावेज एवं पांच हजार रुपए देते रंगे हाथ पकड़ लिया।