
लखनऊ: निकाय चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका हैं। चुनाव में मद्देनज़र सभी प्रत्याशी प्रचार में पूरा दमख़म लगाते दिख रहे हैं। इंडिनो गलियों में राजनीति पैदल दौड़ रही हैं। ऐसे में लखनऊ के मध्य विधानसभा के यहियागंज वार्ड से नरेंद्र शर्मा भी लोगो का भरोसा जीतने में जुट चुके हैं।