
लखनऊ: निकाय चुनाव की काउंटडाउन शुरू हो चुकी हैं। इन दिनों राजनीति गली मोहल्लों में पैदल गश्त कर रही हैं। ऐसे में मध्य विधानसभा के वार्ड संख्या 104 यहियागंज में भी चुनावी तापमान गर्म हैं।
भाजपा ने उपर्युक्त क्षेत्र से नरेंद्र शर्मा को उम्मीदवार बना कर मैदान में उतारा हैं। तो वही नरेंद्र शर्मा भी भाजपा की उम्मीदों को हक़ीक़त में बदलने में लगे हैं। जानता का भरोसा जीतने के लिए एक अलग नीति के साथ नज़र आ रहे और पूरा दम ख़म लगा रहे हैं। बीजेपी प्रत्याशी डोर तू डोर जा कर जानता को सड़क, पानी, साफ़ सफ़ाई एवं नगर निगम से संबंधित हर काम बिना किसी मुश्किल का सामने किए बिना करवाने का आश्वासन दे रहे हैं। यहियागंज वार्ड में नादान महल रोड, यहियागंज बाज़ार, भीम नगर, आगा मीर डियोढ़ी, चौधरी गढ़ैया, बावर्ची टोला, छाछिकुवा समेत कई अन्य मोहल्ले शामिल हैं