New Ad

शुआ फ़ातिमा गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने बनाया नया रिकार्ड

0 6
लखनऊ:  शुआ फ़ातिमा गर्ल्स एंटर कॉलेज स्थित केशव नगर की छात्राओं ने नया रिकार्ड क़ायम करते हुए इस बार सौ फ़ीसद सफल परिणाम के साथ साथ 90 फ़ीसद से अधिक नंबर प्राप्त किए और हाई स्कूल में 75 फ़ीसद से अधिक छात्राएं डिस्टिंक्शन नंबरों के साथ फ़र्स्ट डिवीज़न पास हुईं।
हाई स्कूल में ममता बिश्नोई ने 90.16, अन्वी श्रीवास्तव ने 89.3, अन्वी सिंह ने 87.6 और अनामत अहमद ने 88.5 फ़ीसद नंबर प्राप्त कर के कॉलेज में टॉप किया है। जबकि इंटर मीडिएट में अनूभूति पांडये 83.6, दिव्यांशी यादव 76.6 और इक़रा ख़ातून, विश्नोई राजपूत, आँचल मौर्य ने 74.8 फ़ीसद नंबर के साथ कामयाबी दर्ज कराई।
 छात्राओं की कामयाबी पर कॉलेज के संस्थापक व निदेशक प्रोफ़ेसर शारिब रूदौलवी ने कॉलेज प्रधानाचार्य मीरा त्रिपाठी, शिक्षकगण़ और सफल छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनकी हौसला-अफ़ज़ाई की।

आपको बता दें कि 1996 से कॉलेज तालीमी मैदान में बेहतरीन कारकर्दगी कर रहा है साथ ही मुआशी तौर पर कमज़ोर छात्राओं की मुफ़्त तालीम का प्रबंध करता आया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.