New Ad

गुरूद्वारा इण्टर कालेज व रेल कर्मचारी इण्टर कालेज मे हाईस्कूल व इण्टर का परिणाम रहा शत प्रतिशत

0 9

सोनभद्र:  उत्तर प्रदेश हाईस्कूल व इण्टर  मिडिएट  बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें गुरूद्वारा इण्टर कालेज के हाईस्कूल  का रिजल्ट 96%व रेल कर्मचारी इण्टर कालेज का 92% वहीं गुरूद्वारा  इण्टर  कालेज में इण्टर का परिणाम 94%  व रेल कर्मचारी इण्टर कालेज का 97% विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी शानदार रहा वहीं गुरूद्वारा इण्टर कॉलेज मे हाईस्कूल में सोफिया खातून पुत्री राजा अली  ने 91.5%अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान

,रिया कुमारी पुत्री कौशल कुमार ने 90.5%अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व कल्पना  पुत्री नन्दलाल ने 88.8%अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया वहीं रेल कर्मचारी इण्टर कालेज में मधुकर ने 76% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, पुष्पा भारती 75%अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व रंजीत ने74% अंक प्राप्त विद्यालय का नाम रोशन किया वही गुरूद्वारा इण्टर कालेज में इंटरमीडिएट परीक्षा में  मानवीकीय वर्ग मे अनामिका पाण्डेय पुत्री सतीश पाण्डेय ने 85%अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान ,सितारा पुत्री अशोक कुमार मौर्य ने 80.6%अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व कोमल पुत्री राजेन्द्र प्रसाद ने 79.4% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन  किया

वहीं वाणिज्य वर्ग में सोनम जायसवाल पुत्री प्रमोद जायसवाल ने 79.2%अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, रविशंकर पुत्र आशीष ने 74.2%%अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व राहुल कुमार पुत्र मनोज कुमार ने 71.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। वहीं  रेल कर्मचारी इण्टर कालेज में विज्ञान वर्ग में गणेश ने 73% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान,उषा ने 70%अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व अनिता ने 70% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया वही गुरुद्वारा इण्टर कॉलेज के  अध्यक्ष  सरदार सुलख्खन सिंह, प्रबंधक सरदार सतनाम सिंह व प्रधानाचार्य धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और सहयोगी शिक्षकों को धन्यवाद दिया साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों के अभिभावकों के सक्रिय योगदान की सराहना भी की ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.