New Ad

इस्लामिया इण्टर कालेज ओबरा की छात्रा नुसरत परवीन ने 12वी मे जिले मे दूसरा स्थान प्राप्त किया।

0 8

सोनभद्र: स्थानीय प्रीत नगर निवासी जाकिर हुसैन की बेटी व इस्लामिया इण्टर कालेज ओबरा की छात्रा नुसरत परवीन ने  इण्टर विज्ञान वर्ग की परीक्षा में  94.6% अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया

वहीं इस बाबत इस्लामिया इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य रेयाज अहमद ने बताया कि नुसरत परवीन विद्यालय की होनहार छात्रा है जोकि विद्यालय की हर परीक्षा में अव्वल नम्बर लाती रही है भविष्य में कामयाबी की शिखर को हासिल करेगी। वहीं पिता जाकिर हुसैन के खुशी का ठिकाना ही नहीं था कि उनकी बच्ची विद्यालय, परिवार के साथ साथ समाज का भी नाम रोशन किया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.