
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के नेतृत्व में सदस्यता। दिलाई गयी कई ज़िलों से अलग अलग राजनीतिक दलों से ताल्लुक़ रखने वाले नेताओं ने भाजपा की सदयस्ता ग्रहड़ की
कानपुर से के०के सचान बसपा नेता हुए भाजपा में शामिल फ़र्रुख़ाबाद से सात बार रहे विधायक नरेश सिंह यादव हुए भाजपा में शामिल फ़र्रुख़ाबाद से मोनिका यादव ने भी थमा भासजप का दामन
पूर्व विधायक रामपाल त्रिवेदी के प्रपोत्र मोहनीश त्रिवेदी भी हुए भाजपा में शामिल, ठाकुर प्रसाद, मो रज़ा, अख़्तर ख़ान, मो० काशिफ़, समेत दर्जनों लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता।