
देवरिया: नगरीय निकाय निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत कल यानी 4 मई को होने वाले चुनाव में दो नगर पालिका परिषद व 15 नगर पंचायतों हेतु कुल 585 पोलिंग पार्टी को बूथ का आवंटन किया गया है। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में पीठासीन अधिकारी सहित चार मतदान कार्मिक रहेंगे। 2,340 मतदान कार्मिकों को बूथों का आवंटन किया गया है। 260 मतदान कार्मिक आकस्मिक परिस्थितियों हेतु रिजर्व रखे गए हैं। नगर निकाय चुनाव में मतदान को पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराया जाएगा। इसमें किसी भी प्रकार की कोई चूक न हो। इसके लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रत्येक नगर निकाय में एक-एक पिंक बूथ बनाए गए हैं, जहां पोलिंग पार्टी की सभी सदस्य महिलाएं होगी।जनपद में कुल 197 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां बने 585 बूथों पर 5,07,303 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इस सम्बंध में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 17 लोकल बॉडीज में चुनाव होना है 5 तहसीलों में पांच जगहों पर हमारी पोलिंग पार्टी डिस पैच हो रही हैं जीआईसी देवरिया परिसर में हम लोग हैं यहाँ पर देवरिया नगर पालिका और अन्य सात नगर पंचायतों की पोलिंग पार्टी जा रही हैं जैसा कि आप लोगों ने देखा है सभी व्यवस्थाएं यहाँ पर हैं जो संबंधित कार्मिक हैं आ चुके हैं टेबिल से अपना सामान सुगमता से प्राप्त कर रहे हैं मिलान करने के बाद ये लोग बुथों पर प्रस्थान करेगें और कल मतदान सकुशल सम्पन्न कराएंगे।
वहीं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया चल रही है आज पांच जगहों से पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही हैं जैसा कि डीएम साहब ने बताया है सभी पोलिंग पार्टी मानक के अनुसार सिविल पुलिस को लगाया गया है इसके अलावा जो संवेदनशील क्षेत्र हैं,अति संवेदनशील बूथ्स हैं उस पर दो कम्पनी पीएसी का रिप्लाईमेन्ट किया गया है अन्य व्यवस्थाओ के लिए इसके अलावा अलग-अलग संवेदनशील क्षेत्रों में लगाई गई है, हम लोगों को पूरा यकीन है पीसफुल तरीके से निष्पक्ष तरीके से निर्वाचन को सम्पन्न कराएंगे।