
महापौर पद की निर्दल प्रत्याशी अनीता शरद पाठक बाबा ने महानगर क्षेत्र के वार्डों में किया तूफानी जनसम्पर्क
अयोध्या: भाजपा से बागी महापौर पद की निर्दल प्रत्याशी अनीता शरद पाठक बाबा ने रविवार को अयोध्या महानगर क्षेत्र के वार्डों में तूफानी जनसम्पर्क किया। उन्होंने मित्रमंच के राष्ट्रीय प्रमुख शरद पाठक बाबा के साथ महाराणा प्रताप वार्ड, लाला लाजपतराय नगर, अवैद्यनाथ वार्ड, चित्रगुप्त नगर वार्ड में जनसंपर्क अभियान चलाया।
लोगों से ईवीएम पर शंख का बटन दबाकर विजय बनाने की अपील की। इस दौरान शरद पाठक बाबा ने कहा कि अयोध्या नगर निगम क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के दौरान सभी व्यापारियों और दुकानदारों को अनीता पाठक के मेयर बनने बाद एक माह में दुकानों के अलॉटमेंट लेटर दिए जायेगें।
जब तक पूरी सुविधा नगर निगम के द्वारा नही देंगे तब तक हाउस टैक्स नहीं लिया जाएगा।साथ ही चुनाव चिन्ह शंख से निर्दलीय प्रत्याशी अनीता पाठक के पक्ष में पत्रक वितरित किया। इस दौरान श्रीमती पाठक ने वार्डों में महिलाओं से भी मुलाकात कर आधी आबादी को मजबूत करने की अपील की। जनसंपर्क अभियान में राजेंद्र निषाद , यश पाठक बाबा, शरद प्रताप सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता, सुरेंद्र यादव, आकाश यादव, ललित शर्मा, राधेश्याम यादव, दीपक यादव, चंदन यादव, अनिल देव पांडे, पवन द्विवेदी, श्याम जी भारती, शिवा शर्मा, तुषार, कल्लू पांडे, देशराज यादव, अजीत कुमार आदि मौजूद रहे।