
लखनऊ: बुलाकी अड्डा के पास 2 साल की मासूम बच्ची पर कुत्ते ने किया हमला।
पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने मासूम बच्ची को किया घायल।कुत्ते ने बच्ची की गर्दन और हाथ को काट कर किया लहूलुहान।
घायल बच्ची को जिला चिकित्सालय रिफर किया गया। ऐशबाग रोड बुलाकी अड्डा की घटना।
लखनऊ में सब जगह कुत्तो का भरमार है, नगर निगम कुत्तो के आगे नतमस्तक है।