
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के कैसरबाग स्थित गांधी भवन में चल रहे जाने माने विख्यात जादूगर ओपी शर्मा का शो शहर में मनोरंजन का मुख्य केंद्र बन गया है। सभी उम्र की महिलाए-पुरुष व दर्शकों के साथ-साथ अब स्कूली बच्चों का ग्रुप्स भी जादूगर ओपी शर्मा के शो का खूब आनंद ले रहा है।
जादूगर ओपी शर्मा के शो में सोमवार को ग्रीन लैंड के इस बार हाई स्कूल और इंटर में अच्छा नम्बरो से टॉप किए हुए छात्रों ने अपने टीचर्स ब्रज भूषण यादव व श्रीमती नीतू सिंह के साथ गांधी भवन में जादू शो का भरपूर आनंद लिया। शो के दौरान जादूगर ओपी शर्मा का जादू देख गजब का उत्साह देखा गया। हर करतब के बाद हॉल लगातार तालियों की गड़गड़ाहट और ठहाकों से गूंजता रहा। वही जादूगर ओपी शर्मा के मीडिया प्रभारी ने बताया कि शो में हर दूसरे दिन कुछ नए करतब को शामिल किया जा रहा है। मंच पर डायनासोर से जादूगर के युद्ध जैसे बहुत से करतब तो ऐसे है जिसे यूपी में पहली बार दिखाया जा रहा है और दर्शक उसे खूब सराह रहे है।