सिद्धारमैया या शिवकुमार… कर्नाटक का सीएम कौन होगा इस का फैसला आज
इंडिया : कर्नाटक का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, यह फैसला आज हो सकता है। इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दिल्ली स्थित आवास पर पार्टी की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में शामिल होने के लिए राहुल गांधी पहुंच चुके हैं। कर्नाटक में सीएम पद के दावेदार सिद्धारमैया सोमवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे। वहीं डीके शिवकुमार भी आज दिल्ली पहुंचे हैं। दोनों को ही रेस में प्रबल दावेदार माना जा रहा है। रविवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पारित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सीएम के नाम पर फैसला लेने के लिए अधिकृत किया गया था। सिद्धारमैया के पक्ष में उनका अहिंदा समीकरण (कन्नड़ शब्द का मतलब अल्पसंख्यक-दलित-मुस्लिम) और पूरे राज्य में पकड़ माना जा रहा है। वहीं डीके शिवकुमार भी चार दशक से कांग्रेस के साथ जुड़े हुए हैं। इस बार के विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के पीछे शिवकुमार की कड़ी मेहनत को भी वजह माना जा रहा है। दिल्ली जाते हुए शिवकुमार ने कहा कि पार्टी मां की तरह होती है और मां बच्चे की इच्छा पूरी करती है