
हज यात्रियों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार पहुंचे हज हाउस
लखनऊ : हज यात्रियों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार पहुंचे सरोजनी नगर स्थित हज हाउस
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि जायरीनों के लिए स्वच्छ पेय जल व खाने के लिए कैंटीन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
जिलाधिकारी द्वारा पूरे परिसर का भ्रमण किया गया साथ ही पर्याप्त साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।