लखनऊ: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के स्तुतीकरण के तहत 24 मई से 10 जून तक विशेष अभियान चलाकर किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए अभियान चलाया जाएगा लखनऊ में आज इसकी जानकारी देते हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि इस अभियान में विभिन्न जगह कैंप लगाकर कृषि क्षेत्र से जुड़े विभागों आधार कार्ड और बैंक को इस अभियान में शामिल किया जाएगा ताकि किसानों के हित में जल्दी से जल्दी कार्य पूरे कराई जा सके उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 4 साल पहले किसान सम्मान निधि की शुरुआत की थी जिसके तहत किसानों को वार्षिक ₹6000 दिया जाता है उन्होंने कहा कि अभियान के तहत लगे कैंपों में इन किसानों के आधार कार्ड नहीं बने हैं कार्ड बनाए जाएंगे बैंक खाते भी खुलवाए जाएंगे और उनको इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा