सोनभद्र: दुद्धी- तहसील सभागार में बुधवार को वनाधिकार पट्टा वितरण कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया, इस दौरान तहसील क्षेत्र के 856 लाभार्थियों को क्षेत्रीय विधायक रामदुलार गोंड व उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह व नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने संयुक्त रूप से ऐसे लोगों को आवंटन पत्र वितरित किया
जो वन भूमि पर वर्षों से जोत कोड कर काबिज थे|
बता दे कि तहसील क्षेत्र के 3600 आदिवासियों को वनाधिकार पट्टा वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित है जिसमे दुद्धी व म्योरपुर ब्लाक के 1664 व बभनी ब्लाक के 1936 लाभार्थी शामिल है।
बभनी ब्लाक के लाभार्थियों को 2 जुलाई को उपमुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम के दौरान वनाधिकार पट्टा वितरित किया जाएगा।