New Ad

PUBG गेम में “हेडशॉट” लगाते हुए हुआ प्यार

0 7

Woman came to Noida illegally with her 4 kids from Pakistan while putting headshot in PUBG game.PUBG एक काफी प्रसिद्ध ऑनलाइन बैटल रॉयल गेम है इस गेम में आप दुनिया भर के लोगों के साथ टीम बना कर खेल सकते हैं, अक्सर नए प्लेयर्स के साथ टीम बनाकर लोगों की अच्छी दोस्ती हो जाती है, पर ग्रेटर नॉएडा से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जायेंगे, दरअसल एक पाकिस्तानी महिला को गेम खेलते खेलते भारतीय लड़के से प्रेम हो गया और प्रेमी की वजह से अपने 4 बच्चों के साथ अवैध रूप से पाकिस्तान से नोएडा चली आई।

बात कुछ यूँ है PUBG ऑनलाइन गेम में महिला को सचिन नाम के युवक से प्यार हो गया, और प्यार के नशे में महिला कुछ इस तरह झूम उठी की वह अपने 4 बच्चों के साथ सभी सुरक्षा बालों और खुफ़िआ एजेंसी के नाक के नीचे से पाकिस्तान से नॉएडा चली आई। आगे हुई जांच में यह सामने आया है की पाकिस्तानी महिला नेपाल के रास्ते नोएडा पहुंची थी और रबूपुरा के अंबेडकर मोहल्ले में 1 महीने से रह रही थी।

बताया जा रहा है की महिला सचिन के साथ शादी करना चाहती थी जैसे ही पुलिस को मामले जानकारी हुई महिला और युवक दोनों ही फरार हो लिए। फिलहाल रबूपुरा पुलिस और खुफिया एजेंसिया दोनों की तलाश में जुटी हई हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.