
मुझको मूर्तद कहकर क़त्ल का फतवा देने वाला मुल्ला आज लखनऊ जेल भेजा गया है:जितेन्द्र नारायण सिंह त्यागी
लखनऊ:पूर्व में वसीम रिज़वी और वर्तमान में हिन्दू धर्म अपना चुके जितेन्द्र नारायण सिंह त्यागी ने एक बयान जारी किया है और उस बयान में उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि मुझको मूर्तद कहकर क़त्ल का फतवा देने वाला मुल्ला आज लखनऊ जेल भेजा गया है. उन्होंने कहा है कि भारत में शरीयत क़े अनुसार चलने वालो की अब खैर नहीं है, यहां एक देश और एक कानून ही रहना चाहिए.