
बछरांवा विकासखंड के ग्राम राजामऊ में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर शनिवार की शाम एक धरना वा प्रदर्शन किया ।
रायबरेली: बछरांवा ,इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के एल शर्मा ने सभा को सम्बोधित करते हुए , क्षेत्र की आ रही गंभीर समस्याओं को लेकर सभा मे चर्चा की जिसमे मुख्य रूप से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मुंशी चंद्रिका प्रसाद द्वारा संचालित सार्वजनिक पुस्कालय का जीर्णोद्धार करवाना , राजामऊ रजबहे की क्षमता बढ़ाना , भयंकर बढ़ती हुई महंगाई , इचौली माइनर में पानी टेल तक पहुँचाने के संबंध में वा गाओं में अपात्र लोगो के आवास रोकने वा पात्रों को आवास दिलाने के संबंध में एसडीएम के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया गया |
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी , रमेश शुक्ला सदस्य एआईसीसी ,सुशील पासी,विजयशंकर अग्निहोत्री ,निर्मल शुक्ल ,अमर सिंह चौधरी , नागेंद्र सिंह , अजीत सिंह ,नौशाद , विनय द्विवेदी , अवधेश चौधरी ,दिलीप तिवारी ,गौरव मिश्र , रज्जन मिश्र , अविनाश बाजपेई सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सदस्य मौजूद रहे |