रायबरेली: बछरावां — स्थानीय विकासखंड अंतर्गत कन्नावा ग्राम के निकट स्थित नव विकसित सत्य संतोष विहार कॉलोनी में राष्ट्रीय एकता विकास मंच के तत्वाधान में रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। मंच के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्य कुमार एवं अनुज संतोष कुमार के साथ रुद्राभिषेक किया गया। आचार्य ओमप्रकाश द्विवेदी व विपिन द्विवेदी द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ शिवलिंग की स्थापना की गई तथा विधिवत पूजन अर्चन तथा भोलेनाथ का श्रृंगार संपन्न कराया गया। आचार्य विपिन द्विवेदी ने कहा पवित्र सावन मास के अंदर शिव की आराधना करने से अनंत फल की प्राप्ति होती है खास तौर से जो व्यक्ति रुद्राभिषेक करते हैं उनकी मनोवांछित कामनाएं भोलेनाथ के द्वारा पूरी की जाती है। रुद्राभिषेक के अंदर प्रभु भोलेनाथ का पूरा परिवार माता पार्वती गणेश जी तथा बेल पत्रों पर श्री राम का नाम लिखकर शिव को अर्पित करने का तात्पर्य होता है कि उन्हें भी इस कार्यक्रम में सम्मान देकर पूजा अर्चना की जाती है क्योंकि स्वयं भोलेनाथ ने कहा है स्वयं शिवम भोलेनाथ जहां राम की आराधना करते हैं वही प्रभु राम शिव को अपना आराध्य मानते हैं इसलिए दोनों की पूजा अर्चना ही मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करती है रुद्राभिषेक के इस मौके पर अजय गुप्ता, रोहित पांडे, रागिनी चौधरी, राघवेंद्र चौधरी, आशीष शुक्ला, सत्येंद्र सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह उर्फ राम जी, शैलेंद्र सिंह, लवकुश सिंह, रामचंद्र सिंह, धीरेंद्र सिंह, गोपी द्विवेदी, राम लखन सोनी, श्वेता रस्तोगी, गंगाराम लोधी, विजयलक्ष्मी सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।