
निशातगंज स्थित उत्तर प्रदेश रिटेलर्स एसोसिएशन के मुख्यालय मंगलदीप कंपलेक्स के तत्वाधान में लाइसेंस पंजीकरण कराया।
लखनऊ: निशातगंज स्थित उत्तर प्रदेश रिटेलर्स एसोसिएशन के मुख्यालय मंगलदीप कंपलेक्स के तत्वाधान में निशातगंज ,फैजाबाद रोड, पेपर मिल ,गुरुद्वारा मार्केट, न्यू हैदराबाद के किराना, सब्जी विक्रेता, मिठाई विक्रेता, दूध डेयरी एवं जनरल स्टोर के व्यवसाई ने उत्तर प्रदेश रिटेलर्स एसोसिएशन व खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ उत्तर प्रदेश के संयुक्त प्रयासों से लाइसेंस पंजीकरण का कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर के लाइसेंस पंजीकरण कराया। जिसमे भारी भीड़ को देखते हुए पंजीकरण का कार्यक्रम देर शाम तक चला। कार्यक्रम की शुरुआत उत्तर प्रदेश रिटेलर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रत्नेश अग्रवाल ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी दर्पण कुमार एवं संजय वर्मा को माला एवं उत्तर प्रदेश रिटेलर का स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। इस अवसर पर ट्रांस गोमती अध्यक्ष अमर गुप्ता, लखनऊ अध्यक्ष रवि अरोड़ा, निशातगंज अध्यक्ष अमित अरोड़ा एवं ट्रांस गोमती उपाध्यक्ष शिरीष शंकर शुक्ला भी उपस्थित रहे।