New Ad

भी ग्रामीणों की आस्था का केन्द्र है मां दुर्गा शक्ति पीठ कि मां दुर्गा

0
कुशीनगर:  मां दुर्गा की पूजा आराधना करने से परिवार, गांव ,ज्वार ,क्षेत्र , पर आए हुए संकट दूर हो जाता है इस लिए हर सावन में अपने अपने  गांव के देवी स्थानों पर विधिवत पूजन करते हैं ! यह पुर्वजों एवं शास्त्रो का मानना है ! पुजन हवन आदि करने से देवी प्रसन्न होकर सबकी रक्षा करती है! इसी क्रम में तरयासुजान थाना क्षेत्र के बहादुरपुर चौकी अनतर्ग सलेमगढ मौजा में सैकड़ों वर्षों चली आ रही परंपरा को कायम रखते हुए
सभी ग्रामीणों के जन,धन सहयोग से दिनांक 27/8/2023 दिन रविवार को महामंत्र हरे राम ,हरे राम ,राम राम ,हरे हरे ,हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे, के माध्यम से पुजन प्ररंमभ हुआ तथा दिनांक 28/8/2023 दिन सोमवार को मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के बाद हवन, तथा विशाल भंडारे का का कार्यक्रम हुआ जिसमें सैकड़ों ग्रामीण भक्त भाग लिए ! इस बार के पुजा के पुजेरी पं0 चंन्द्रमणी दि्वेदी , तथा मुख्य जजमान जितेंद्र मलेशिया उर्फ लड्डू मदेशिया रहे वहीं महामंत्र बीके बेगाना बिक्रम ठाकुर ब्यास कि टीम ने 24 घंटा किर्तन भजन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया !
 इस दौरान भक्त अनवत मदेशिया, पत्रकार किरेश पान्डेय , सरजुग ठाकुर , गुड्डू पान्डेय , नागेन्द्र चौरसिया, दिपक चौरसिया , विध्धाया दि्वेदी, शिवपुजन दि्वेदी , मुन्ना पान्डेय , संतोष पाण्डेय , दिपक राय ,राजन राय , प्रकाश लाल श्रीवास्तव,हिद्दय यादव ,ललन यादव , ओम् श्रीवास्तव , विकास श्रीवास्तव ,अरबिन्द चौरसिया, बुल्टे चौरसिया , कृणा चौरसिया , गोलू चौरसिया ,राजू चौरसिया, सुरेन्द्र मदेशिया ,भरत गुप्ता, छोटाकु ठाकुर ,राजेश ठाकुर ,पिन्टू चौहान, धर्मेन्द्र चौरसिया ,पप्पू श्रीवास्तव ,पप्पू बैठा आदि सैकड़ों ग्रामीण भक्त गण उपस्थित रहे !
Leave A Reply

Your email address will not be published.