New Ad

श्रावण मास के आखरी सोमवार को शिव मंदिरों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, जलाभिषेक कर शिव भक्तों ने प्रभु से लगाई अरदास

0

 रायबरेली: श्रावण मास के आठवें व आखिरी सोमवार को आज नगर समेत क्षेत्र के समस्त शिव मंदिरों में शिव भक्तों का जनसैलाब उमड़ा। वही मंदिरों में बम बम भोले हर हर महादेव ओम नमः शिवाय के उद्घोष के साथ पूरा परिसर गुंजायमान रहा। जनपद व क्षेत्र के प्रसिद्ध शिव मंदिर व शिव भक्तों के अटूट आस्था का केंद्र बछरावां विकासखंड की सुदौली ग्राम सभा में तीन जनपदों की सीमा पर स्थित महाभारत कालीन पौराणिक भवरेश्वर बाबा शिव मंदिर पर रात से शिव भक्तों का जनसैलाब जत्था बनकर जलाभिषेक के लिए कतार बंद रूप से जाकर दर्शन कर अरदास लगाई। वहीं इसके साथ ही साथ राजा मऊ ग्राम सभा के पास ही स्थित कंजेश्वर शिव धाम में शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया, समोधा ग्राम सभा में स्थित झारखंडेश्वर शिव मंदिर, वहीं इसके साथ ही साथ बछरावां नगर के प्रसिद्ध पौराणिक समाधानेश्वर धाम, बुलाकेश्वर शिव मंदिर पर शिव भक्तों का तांता लगा रहा। वही संपूर्ण क्षेत्र में शिव भक्तों ने ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए जलाभिषेक करके भगवान भोलेनाथ से अपनी मनोकामना पूर्ण के लिए अरदास लगाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.