
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा-2022 का परिणाम घोषित कर दिया है। मूलतः महेवा कलां, मांडा, प्रयागराज जिले के होनहार अदिति श्रीवास्तव ने इस परीक्षा में 58वीं रैंक प्रथम प्रयास में हासिल किया। इससे उनके परिजनों व गांव में खुशी का माहौल है। तमाम लोगों ने टेलीफोन से व घर पर पहुंचकर अदिति को बधाई दी।
अदिति की प्रारंभिक शिक्षा महर्षि पतंजलि विद्यालय फाफामऊ, हाईस्कूल व इंटर डीपीएस प्रयागराज, काशी हिंदू विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में एलएलबी की परीक्षा पास की और वर्तमान में एलएलएम द्वितीय वर्ष की पढ़ाई करते हुए परीक्षा की तैयारी की।
अदिति श्रीवास्तव के पिता आशुतोष उर्फ बबलू श्रीवास्तव इंडियन बैंक मुख्य प्रबंधक के पद से बीते वर्ष सेवानिवृत्त हुए है और उनकी मां डॉ कीर्ति श्रीवास्तव गृहिणी हैं। उनके चाचा आशीष श्रीवास्तव हाईकोर्ट प्रयागराज में अधिवक्ता है और छोटे चाचा अवधेश श्रीवास्तव एक प्रतिष्ठित टाइल्स कंपनी में जनरल मैनेजर है। अदिति श्रीवास्तव ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, चाचा के साथ ही गुरुजनों को दिया। गांव के गुलाबचंद्र पांडेय, राजकुमार मिश्र, शिवशंकर पांडेय, अश्वनी श्रीवास्तव, देवीप्रसाद वैश्य,दीपक श्रीवास्तव, रजनीश मिश्र,लिटिल श्रीवास्तव,अजय पांडेय, हरिशंकर प्रजापति, रामप्रसाद वर्मा,रमाशंकर शर्मा,दिनेश शर्मा आदि ने बधाई दी।