New Ad

कदम रसूल वार्ड नं 84 में हुआ पार्षद नदीम खान द्वारा तेज़ी से विकास कार्य।

0
लखनऊ:  नगर निगम में 30 सालो में पहली बार किसी वार्ड का विकास इतनी तेजी में कभी नहीं हुआ ।आज लखनऊ नगर निगम में 110 वार्ड है और हर वार्ड में कोई भी कार्य इतनी तेजी में नही हुआ जितनी तेजी में कदम रसूल वार्ड 84 के नवनियुक्त पार्षद नदीम खान द्वारा कराया जा रहा है।
अपने 4 माह के कार्यकाल में उन्होंने बिजली, स्ट्रीट लाइट, रोड, नाली, पीने का पानी,समरसेबिल या बोरिंग की रिपेयरिंग साफ सफाई की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने में कोई कसर नहीं रखी ।अशफाक उल्ला नगर में नया ट्यूबवेल बनवाना इतना तेज गति से कार्य करना अपने कर्तव्य का पालन करना चुनाव में किए हुए वादों को पूरा करना अभी तक किसी भी वार्ड में इतना कार्य नही हुआ जितना कदम रसूल वार्ड नं 84 में हुआ पार्षद नदीम खान द्वारा किया गया।
अपने वार्ड को सबसे स्वच्छ और सुंदर वार्ड बनाने के प्रति वह जागरूक हैं दिन रात मेहनत कर के अपने क्षेत्र की जनता की हर छोटी से छोटी हर समस्या को दूर करने में लगे हुए हैं क्षेत्र की जनता भी उनसे बहुत खुश नजर आ रही है।
अभी तक वह 200 से ज्यादा स्ट्रीट लाइट, 50 से ज्यादा समरसेबिल की रिपेयरिंग करवा चुके है और जहां जहां पानी की दिक्कत है वहां समरसेबील लगाने के लिए अधिकारी को लिख कर दे रहे है जिससे वार्ड में पानी की दिक्कत को दूर किया जा सके और नई रोड के निमार्ण के लिए प्रयास कर रहे है जहां जहां इंटरलाकिंग उखड़ गई रिपेयर होनी है उसको भी पूरा कराने के प्रयास निरंतर जारी है अपने पूरे छेत्र को बिना किसी भेदभाव के चमकाने का काम कर रहे हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.