भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ता नज़र आ रहा है दरअसल खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद भारत-कनाडा के रिश्तो में खट्टास आई है इस मामले में कनाडा ने भारत सरकार के खुफिया एजेंटों का हाँथ होने का दावा किया लेकिन भारत सरकार ने इन आरोपों को बेतुका और आधारहीन बताकर खारिज कर दिया। कनाडा में रहने वाले हिंदुओं को खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने देश छोड़ ने को कहा है और धमकी भी दी है।
इस पूरे मामले को लेकर कनाडाई हिंदुओं ने ट्रूडो सरकार को एक चिट्ठी लिखी है चिट्ठी में मांग करते हुए कहा है कि खालिस्तानी आतंकी पन्नू की स्पीच को हेट क्राइम के तौर पर दर्ज की जाए।