दिल्ली : भारत में खेले जा रहे वनडे विश्व कप 2023 के बीच टीम इंडिया को उस समय जोर का झटका लगा है, जब टीम के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या विश्वकप से अब पूरी तरह से बाहर हो गए हैं । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑलराउंडर के रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया है शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट का ऐलान करते हुए उनके विश्व कप से बाहर होने की जानकारी दी है
भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के चौथे मुकाबले के दौरान हुई इंजरी की वजह से हार्दिक पांड्या अगले मुकाबले नहीं खेल पाए थे शनिवार को बीसीसीआई की ओर से अब हार्दिक पांड्या की जगह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को 15 खिलाड़ियों में शामिल किया है। उधर आईसीसी ने भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को टीम इंडिया के रिप्लेसमेंट को अपनी मंजूरी दे दी है। हार्दिक पांड्या को यह इंजरी उस समय हुई थी, जब पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए स्टेट ड्राइव रोकते हुए वह घायल हो गए थे।