New Ad

श्रीराम के जयकारों के बीच टीएमयू के कुलाधिपति का सम्मान

0 5

जैन समाज की ओर से पंचायत भवन में भव्य अभिनन्दन समारोह का आयोजन, अयोध्या धाम में कुलाधिपति को रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मिले आमंत्रण को लेकर शहर में चौतरफा उत्साह

ख़ास बातें
अभिनंदन समारोह का श्रीगणेश श्रीराम स्तुति के साथ हुआ, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रीराम की महिमा का बखान से समारोह हुआ राममय

यह समूचे मुरादाबाद के लिए गौरव का विषय: डॉ. व्यस्त कुलाधिपति को अयोध्या धाम से मिले आमंत्रण को लेकर पूरे मंडल में अलग ही उत्साह: डॉ. विशेष यह सिर्फ हमारा और हमारे विश्वविद्यालय परिवार का ही आमंत्रण नहीं है, बल्कि यह आमंत्रण समूचे मुरादाबाद शहर का है: सुरेश जैन

मुरादाबाद : जैन समाज की ओर से गुरुवार को पंचायत भवन के सभागार में भव्य समारोह के बीच तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें आगामी 22 जनवरी को अयोध्या धाम में होने वाले श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण मिलने के उपलक्ष्य में किया गया। अभिनन्दन समारोह में मुख्य रूप से दिगंबर और श्री श्वेतांबर जैन समाज के साथ ही शहर के विभिन्न सामाजिक संगठन एवम् गणमान्यों ने श्री सुरेश जैन को सम्मानित किया । कार्यक्रम की शुरुआत श्रीराम स्तुति के साथ की गई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रीराम की महिमा का बखान किया गया। अभिनंदन समारोह में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी की ओर से कुलाधिपति के अलावा टीएमयू की फर्स्ट लेडी श्रीमती वीना जैन, जीवीसी श्री मनीष जैन,श्रीमती ऋचा जैन, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन, श्रीमती जान्हवी जैन,सुश्री नंदिनी जैन की उल्लेखनीय उपस्थित रही

समारोह में मंचासीन अतिथियों में सर्वप्रथम बोलते हुए एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त ने कहा कि यह समूचे मुरादाबाद के लिए गौरव का विषय है कि माननीय श्री सुरेश जैन जी अयोध्या धाम में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनेंगे। बाल संरक्ष्ण आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. विशेष गुप्ता ने कहा कि इस समय समूचा देश राममय है, लेकिन माननीय सुरेश जैन जी को अयोध्या धाम से मिले आमंत्रण को लेकर पूरे मंडल में अलग ही उत्साह है। भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि टीएमयू कुलाधिपति को अयोध्या धाम से मिला यह आमंत्रण पूरे महानगर का आमंत्रण है हर महानगरवासी को इस आमंत्रण को लेकर अति उत्साह है

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की महानगर संयोजिका अल्पना रितेश गुप्ता ने टीएमयू कुलाधिपति को शुभकामनाएं देने के साथ ही उपस्थित जनसमूह से श्रीराम के जयकारे लगवाए। अमरोहा नगर पालिका चेयरमैन श्री शशि जैन ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बनना हम सभी के लिए गौरव का विषय है। केडीआरसी के डायरेक्टर श्री केके मिश्रा ने समूचे मुरादाबाद मंडल को माननीय कुलाधिपति को मिले आमंत्रण को लेकर अपना हर्ष व्यक्त किया

आरएसएस के विभाग संघचालक सुरेन्द्र पाल सिंह ने ‘हे आर्य पुत्रों, हे राम भक्तों, तुम्हें अयोध्या बुला रही है’, का गान करके वातावरण को राममय बनाया। देश के प्रति समर्पण का संकल्प कराया। एमएलसी श्री गोपाल अंजान ने अयोध्या धाम में श्रीरामोत्सव को लेकर हर्ष व्यक्त किया। मुरादाबाद के लिए इन पलों को स्वर्णिम बताया। नगर निगम उपाध्यक्ष डॉ. गौरव श्रीवास्तव ने सभी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा के शुभ उपलक्ष्य की शुभकामनाएं दी। वक्ताओं ने श्रीराम मन्दिर आन्दोलन में मुरादाबाद की भूमिका पर भी विस्तार से विचार रखे

श्रीराम जन्म भूमि मुक्ति आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले दाऊ दयाल खन्ना जी के योगदान पर भी चर्चा की। टीएमयू के माननीय कुलाधिपति श्री सुरेश जैन समाज से मिले इस सम्मान को लेकर अभिभूत नज़र आए। उन्होंने कहा कि यह प्रभु श्रीराम की कृपा है। यह सिर्फ हमारा और हमारे विश्वविद्यालय परिवार का ही आमंत्रण नहीं है, बल्कि यह आमंत्रण समूचे मुरादाबाद शहर का है। समाज से मिले सम्मान को उन्होंने श्रीराम के चरणों में समर्पित किया। प्रभु श्रीराम के जयकारे लगाए। टीएमयू की फर्स्ट लेडी वीना जैन ने भी अयोध्या धाम से मिले आमंत्रण को सौभाग्य का प्रतीक बताया। कार्यक्रम का संचालन श्री विपिन जैन और डॉ. माधव शर्मा ने संयुक्त रूप से किया

आभार, दिगंबर जैन समाज मुरादाबाद के अध्यक्ष अनिल जैन ने व्यक्त किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शैफाली सिंह, एमएलसी सतपाल सिंह सैनी, आरएसएस के महानगर संघचालक डॉ. विनीत गुप्ता, संदीप जैन, सर्वोदय जैन, अनुज जैन, राजेंद्र जैन, नीलम जैन, ऊषा जैन,पवन जैन, राजीव जैन, गुरप्रीत सिंह दुआ, आलोक अग्रवाल, संजय धवन, आलोक कट्टा सौरभ गुप्ता, अविनाश गुप्ता, भाजपा पूर्व महानगर अध्यक्ष धर्मेन्द्र नाथ मिश्रा, हिमांशु मेहरा, काव्य सौरभ रस्तौगी, डॉ. मीनू मेहरोत्रा, गिरीश वर्मा, डॉ. रवि गंगल, हरि गोपाल शर्मा, दीक्षांत चौधरी आदि समेत बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है, इस सम्मान समारोह में श्री दिगंबर जैन समाज, भगवान महावीर जयंती महोत्सव समिति,वर्षायोग समिति, रामगंगा विहार जैन समिति,श्री दिगंबर महिला जैन समाज,महिला जैन समाज- रामगंगा विहार के संग- संग श्री श्वेतांबर जैन समाज की मुख्य भूमिका रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.