New Ad

एसडीएम ने बांटी प्राथमिक विद्यालय में ड्रेस

0

पलिया कला खीरी : प्राथमिक विद्यालय टेहरा शहरी में  ड्रेस वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया‌ जिसमें उप जिला अधिकारी पलिया डा. अमरेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह व जिला पंचायत सदस्य पिंटू चौधरी मौजूद रहे। कार्यक्रम में तकरीबन 50 छात्र छात्राओं को ड्रेस वितरण की गई। नयी ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। वह आपस में बात करते दिखे कि वह कल से स्कूल यही ड्रेस पहन कर आएंगे लेकिन प्रधानाचार्य सालू सिंह ने छात्र छात्राओं को बताया कि अभी कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन है और विद्यालय अगले आदेशों तक अभी नहीं खुलने वाला इसलिए इस ड्रेस को धुल-प्रेस कर सभी संभाल कर रखें समय आने पर इसे पहनकर विद्यालय आएंगे

 

प्राथमिक विद्यालय टेहरा शहरी के छात्र-छात्राओं को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये वितरण किया। स्कूल ड्रेस को प्राप्त कर प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं में प्रसन्नता दिखी। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं से आनलाइन शिक्षण तथा प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा उपस्थित शिक्षिक-शिक्षिकाओं को निर्देशित करते हुये कहा कि छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से भी सम्पर्क कर उन्हें आनलाइन शिक्षण के बारे में जानकारी दें। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य सालू सिंह व टेहरा शहरी के सभासद मनोज बाथम भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.