बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के 151 अधिकताओं का सम्मान।
लखनऊ कानपुर रोड आशियाना क्षेत्र में स्थित स्मृति उपवन में माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि माननीय राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार विश्वनाथ विशिष्ट अतिथि नीलांश ग्रुप डायरेक्टर संतोष श्रीवास्तव एवम को चेयरमैन बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश एवं पूर्व अध्यक्ष लखनऊ बार एसोसिएशन गोविंद नारायण शुक्ला व पूर्व अध्यक्ष सेंट्रल बार काउंसिल आदेश सिंह और भाजपा नेता पूर्व मेयर प्रत्याशी लखनऊ अजय त्रिपाठी मुन्ना महोत्सव अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह व गुंजन वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने नृत्य,गीत, संगीत की प्रस्तुती दी
सर्वप्रथम हनु ट्रस्ट के अध्यक्ष रागिनी पूजा जायसवाल के तत्वाधान में गणेश वंदना हनु जायसवाल एवम पीहू द्विवेदी द्वारा प्रस्तुत कर सांस्कृतिक संध्या का आरंभ किया। तेरे वास्ते रे डोला… लोकगीत गाकर रागिनी जायसवाल ने महोत्सव की शाम को गुलजार मय किया। वहीं प्रकाश जोशी भजन गाकर पूरे पंडाल में बैठे दर्शको को भाव विभोर कर दिया और रंग मंच से भोजपुरी गानों का रसपान कराया।कार्यक्रम के अगले सोपान में दिव्य प्रकाश तिवारी भोले ओ भोले डमरू वाले …. प्रस्तुती देकर बांधा समां । एक प्यार का नगमा हैं …डॉ. प्रीति त्रिपाठी और दिव्य प्रकाश तिवारी के जुगल बंदी कर चार चांद लगाया व विवेक लोकगीतों की माला से पिरोया। अगले क्रम में गुलाबी आँखें जो तेरी देखी….प्रसून शाह के प्रस्तुति से दर्शकों को झूमाया। हनु श्री ट्रस्ट की अध्यक्ष रागिनी पूजा जायसवाल ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा अधिवक्ताओं, डॉक्टरों, एवं समाजसेवियों को समय-समय पर सम्मानित करती है
हनु श्री ट्रस्ट के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सलाहकार भारतीय संविधान चरण सिंह , उपसचिव प्रमुख अभिनंदन सिंह, प्रोविडेंट कमिश्नर नवीन कनौजिया, जितेन्द्र सिंह ,अनुज श्रीवास्तव, अजय त्रिपाठी, डॉक्टर आदर्श अवस्थी, एवं मधुबाला थी अधिवक्ता शक्ति सिंह के संयोजन में हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव के सांस्कृतिक मंच से बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के 151 अधिवक्ताओं का सम्मान किया गया जिसमें पूर्व अध्यक्ष लखनऊ बार एसोसिएशन सुनील कुमार सिंह सिकरवार एवं अधिवक्ता प्रदीप सिंह “बब्लू” (क्षत्रिय महासभा) सहित अन्य अधिवक्ताओं को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर की एवं महोत्सव अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह और समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। इस दौरान मंच पर आयोजक समिति के मनोज सिंह चौहान,प्रियंका सिंह आदि उपस्थित रहे । प्रदीप शुक्ला ने मंच का संचालन किया गया।