New Ad

क्या है खान सर की मौत की अफवाह ? सच्चाई आई सामने

0 79

पटना : बीपीएससी परीक्षा के नॉर्मलाइजेशन के विरोध में हुए प्रदर्शन के बीच 6 दिसंबर को खबर आई कि खान सर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि बाद में पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने उनकी गिरफ्तारी की सूचना को गलत बताया था। जिसके बाद अगले दिन खान सर की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें पटना के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिसके बाद अस्पताल से खान सर की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल
वोमिटिंग की वीडियो के अलावा खान का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खान सर वीडियो में कह रहे हैं कि हम संतोष पागल ना हईं। दरअसल, बीपीएसपी नॉर्मलाइजेशन को लेकर खान सर कह रहे हैं ‘BPSC के चाहे जब परीक्षा लेवे के बा लेल हम भागल ना हईं लेकिन नॉर्मलाइजेशन के बात मत करि हम संतोष पागल ना हईं।’
खान सर का असली नाम फैजल खान है। बिहार के लाखों छात्रों के लिए एक जाना-पहचाना नाम हैं। वह अपनी ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लासेस के लिए मशहूर हैं। खासकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के बीच उनकी अच्छी पकड़ है। बीपीएससी परीक्षा में बदलाव के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थन में वह धरना स्थल पर पहुंचे थे।
हालांकि, पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने जल्द ही इस खबर को झूठा बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि खान सर को न तो हिरासत में लिया गया है और न ही गिरफ्तार किया गया है। वह प्रदर्शनकारियों से मिलने के बाद गर्दनीबाग थाने गए थे। वहां से उन्हें पुलिस की गाड़ी में उनके निजी वाहन तक छोड़ा गया था। लोगों ने उन्हें पुलिस के साथ देखकर गलतफहमी पाल ली। खान सर की मौत के इन दावों की जब पड़ताल सजग टीम ने की तो हैरान कर देने वाला सच सामने आया। दरअसल खान सर की मौत का दावा महज एक अफवाह थी। 9 दिसंबर को छपी एक रिपोर्ट के अनुसार खान सर की तबीयत में काफी सुधार आया है जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

सिटीजन वॉइस पत्रकार ने पड़ताल की तो पता चला कि खान सर की सेहत में काफी सुधार हो रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.