New Ad

ईरान और हिज्‍बुल्‍लाह को इजरायल की खुली धमकी

0 20

IRAN ISRAEL WAR :  सीरिया में ईरान समर्थित बशर अल-असद के शासन के पतन के बाद इजरायल के हौसले बुलंद हैं। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को ईरान और हिजबुल्लाह को सीधी चेतावनी दी और कहा कि उनका देश पूर्ण विजय हासिल करने के लिए दोनों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगा। नेतन्याहू ने एक्स पर शेयर किए गए अपने संबोधन में कहा, मैं ईरान और हिजबुल्लाह से कहता हूं कि हमें नुकसान पहुंचाने से रोकने के लिए हम आपके खिलाफ किसी भी समय, कहीं भी कार्रवाई जारी रखेंगे।

 

 

 

 

 

 

सीरिया में हाल ही में की गई इजरायल की कार्रवाई पर बात करते हुए नेतन्याहू ने जोर देकर कहा कि इजरायल की सीरिया से टकराव में कोई दिलचस्पी नहीं है। ‘हम जमीनी हकीकत के आधार पर अपनी नीति बनाएंगे। दशकों से सीरिया इजरायल का सक्रिय दुश्मन रहा है। यह हम पर लगातार हमले करता रहा है और इसने दूसरों को भी अपनी जमीन से इजरायल पर हमला करने की अनुमति दी
नेतन्याहू ने आगे कहा कि ‘हाल के दिनों में हमने कई बड़ी कार्रवाई की है। रक्षा मंत्री काट्ज के साथ मिलकर मैंने आईडीएफ को सीरिया से संभावित खतरों को नाकाम करने और आतंकवादी तत्वों को हमारी सीमा के पास पैर जमाने से रोकने का निर्देश दिया।’
अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए नेतन्याहू ने कहा, एक साल मैंने बहुत सीधी बात कही थी कि हम मध्य पूर्व का चेहरा बदल देंगे और हम वास्तव में ऐसा कर रहे हैं। सीरिया पहले जैसा सीरिया नहीं रहा, लेबनान पहले जैसा लेबनान नहीं रहा। गाजा पहले जैसा गाजा नहीं रहा और इस (प्रतिरोध की) धुरी का मुखिया ईरान भी पहले जैसा ईरान नहीं रहा। उन्हें हमारी ताकत का पता चल गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.