New Ad

बन गई कैंसर के इलाज की वैक्सीन!

0 20

रूस ; कैंसर दुनिया में सबसे खतरनाक बीमारी है. कैंसर का नाम सुनते ही परिवार टूट जाता है. इसकी सबसे बड़ी वजहें- महंगा इलाज और कोई सटीक दवा भी नहीं. मगर अब कैंसर के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जी हां, कैंसर मरीजों की जान बचाने के लिए वैक्सीन बन गई है. यह कमाल रूस ने किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो रूस ने कैंसर की वैक्सीन बना ली है. खास बात है कि रूस अपने देश के मरीजों को मुफ्त में वैक्सीन भी देगा. बताया जा रहा है कि इस वैक्सीन यानी टीके का इस्तेमाल कैंसर से बचाव के लिए नहीं बल्कि कैंसर के मरीजों के इलाज के लिए किया जाएगा. अभी तक यह साफ नहीं है कि यह टीका किस तरह के कैंसर के इलाज के लिए है. इससे कैसे कैंसर मरीजों की जान बचेगी. इस कैंसर टीके का नाम भी अभी नहीं बताया गया है. दूसरे देश भी इसी तरह के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. न्यूजवीक के मुताबिक, ब्रिटिश सरकार ने जर्मनी की कंपनी बायोएनटेक के साथ कैंसर के इलाज के लिए एक समझौता किया है.

 

हालांकि, कैंसर की वैक्सीन बन रही है, व्लादिमीर पुतिन ने पहले ही इसके संकेत दे दिए थे. इस साल की शुरुआत में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि रूस कैंसर की वैक्सीन निर्माण के बेहद करीब है. अभी वैक्सीन का ट्रायल का काम फाइनल स्टेज में है. गिंट्सबर्ग की मानें तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से कैंसर के लिए पर्सनलाइज्ड वैक्सीन बनाने में लगने वाला समय काफी कम हो सकता है. अभी यह काम काफी लंबा है, लेकिन एआई की मदद से इसे एक घंटे से भी कम समय में किया जा सकता है.

रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर एंड्री काप्रिन ने कहा है कि रूस ने कैंसर के खिलाफ अपनी खुद की mRNA वैक्सीन विकसित की है. मरीजों को यह वैक्सीन मुफ्त में दी जाएगी. वहीं, गामांटा नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी के डायरेक्टर एलेग्जेंडर गिंट्सबर्ग की मानें तो कैंसर वैक्सीन के प्री-क्लिनिकल ट्रायल में यह बात सामने आई है कि यह कैंसर के विकास और उसके फैलाव को रोकती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.