New Ad

बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विवाद पर पीएम मोदी ने संभाला मोर्चा

0 21

 

नई दिल्लीएक दिन पहले राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के एक हिस्से पर बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस और विपक्षी दलों ने शाह पर बाबा साहेब के अपमान का आरोप लगाया है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तो गृह मंत्री का इस्तीफा मांग रहे हैं। मामले को तूल पकड़ता देख अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोर्चा संभाला है। उन्होंने कांग्रेस पर पिछले कई वर्षों के अपने ‘धतकर्मों’ और खासकर डॉक्टर आंबेडकर के अपमान को छिपाने के लिए दुर्भावनापूर्ण झूठ बोलने का आरोप लगाया है। प्रधानमंत्री ने आंबेडकर को लेकर किए गए कांग्रेस के कथित गुनाहों की लिस्ट भी गिनाई है।

पीएम मोदी ने कथित तौर पर आंबेडकर के प्रति किए गए कांग्रेस के गुनाहों की लिस्ट भी गिनाई। उन्होंने अगले पोस्ट में लिखा, डॉक्टर आंबेडकर को लेकर कांग्रेस के किए गए पापों में ये शामिल हैं- उनको चुनाव में हरवाना, एक बार नहीं, दो बार। पंडित नेहरू का उनके खिलाफ चुनाव प्रचार करना और अपने नुकसान को प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाना। उन्हें भारत रत्न नहीं देना। संसद के सेंट्रल हॉल में उनके पोर्ट्रेट को जगह नहीं देना।

भारत के लोगों ने बार-बार ये देखा है कि कैसे एक परिवार के नेतृत्व वाली एक पार्टी ने डॉक्टर आंबेडकर की विरासत को मिटाने के लिए और एससी/एसटी समुदायों का अपमान करने के लिए हर संभव डर्टी ट्रिक का इस्तेमाल किया।

पीएम मोदी ने आगे लिखा, कांग्रेस जो चाहती है, कोशिश कर सकती है लेकिन वे इससे इनकार नहीं कर सकते कि एससी/एसटी समुदायों के सबसे भीषण नरसंहार उनकी ही सरकारों के दौर में हुआ था। वर्षों तक वे सत्ता में बैठे रहे लेकिन एससी और एसटी समुदायों के सशक्तीकरण के लिए कुछ भी ठोस नहीं किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.