New Ad

मीत ब्रदर्स और कुमार विश्वास के संग झूमेंगे टीएमयू के हजारों स्टुडेंट्स

0 15

मुरादाबाद:  तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में यूपी के उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक, वित्त एवम् संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र चौधरी बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर करेंगे शिरकत

ख़ास बातें :

दीक्षांत समारोह में जेपी नड्डा का दो बजे होगा मंगल आगमन कन्वोकेशन के लिए कैंपस में सभी तैयारियां अंतिम चरण में
शैक्षणिक शोभायात्रा का समारोह स्थल तक हुआ पूर्व रिहर्सल,छठे कन्वोकेशन में सीएम श्री योगी आदित्यनाथ थे मुख्य अतिथि

बेबीडॉल मैं सोने दी… सरीखे नामचीन गाने को अपने सुर और साज देने वाले मीत ब्रदर्स 29 दिसंबर को तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद की रॉक स्टार नाइट में अपना जादू बिखेरेंगे। उल्लेखनीय है, बालीवुड में मनमीत सिंह और हरमीत सिंह ब्रादर्स की जोड़ी मीत ब्रदर्स के नाम से मशहूर है। ये जोड़ी तीन दर्जन से अधिक फिल्मों में अपना जलवा दिखा चुकी है। कोई दीवाना कहता है… सरीखे गीत से अपनी शिनाख्त रखने वाले युगकवि डॉ. कुमार विश्वास के संग-संग देश के मशहूर कवि और शायर 30 दिसंबर को अपनी महफिल सजाएंगे। दूसरी ओर सातवें दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा का भी कार्यक्रम मिल गया है।

श्री नड्डा का 28 दिसंबर को करीब दो बजे टीएमयू के कैंपस में मंगल आगमन होगा। समारोह में यूपी के उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक, वित्त एवम् संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र चौधरी बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर शिरकत करेंगे। यह जानकारी टीएमयू के कुलाधिपति श्री सुरेश जैन ने दी। जीवीसी श्री मनीष जैन और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन ने बताया, 07वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। भव्य और नव्य मंच को अंतिम रूप दिया जा रहा है। स्पेशल अतिथियों के लिए दोनों हेलीपैड भी तैयार हैं। समारोह की तैयारियों पर वीसी प्रो. वीके जैन, निदेशक प्रशासन श्री अभिषेक कपूर, रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, डीन प्रो. मंजुला जैन, निदेशक स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो.एमपी सिंह भी पैनी नज़र रखे हुए हैं।

शैक्षणिक शोभायात्रा का बीच पवेलियन से दीक्षांत समारोह स्थल तक पूर्व रिहर्सल हुआ, जिसमें डीन प्रो. मंजुला जैन, प्रो. आरके द्विवेदी, डॉ. प्रदीप अग्रवाल, प्रो. प्रदीप तांगडे, प्रो. एसपी सुभाषिनी, मेडिकल कॉलेज की प्रो. सीमा अवस्थी के अलावा सभी विभागों के विभागाध्यक्ष शामिल हुए। 28 दिसंबर को दीक्षांत समारोह के दिन शोभायात्रा का नेतृत्व रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा करेंगे। इस शैक्षणिक शोभायात्रा में कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, जीवीसी श्री मनीष जैन, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर श्री अक्षत जैन, वीसी प्रो. वीके जैन की भी उल्लेखनीय मौजूदगी रहेगी। कुलपति यूनिवर्सिटी की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। दीक्षांत समारोह की प्रोसिडिंग रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा करेंगे। उल्लेखनीय है, 06वें दीक्षांत समारोह में यूपी के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की थी। रॉक ऑन नाइट में पंजाबी एंड इंडी-पॉप सिंगर गुरू रंधावा यूनिवर्सिटी के हजारों-हजार छात्रों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ गए थे। दीक्षांत समारोह के क्रम में अंतिम दिन प्रेम गीतों के राजकुमार कवि डॉ. विष्णु सक्सेना के प्रेम गीतों पर देर रात तक युवा झूमते नज़र आए। नैक से ए ग्रेड दर्जा प्राप्त तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के हजारों-हजार छात्रों को देश की जानी-मानी हस्तियां अब तक अपने प्रकाश पुंज से प्रकाशित कर चुकी हैं। श्री नड्डा दीक्षांत समारोह में 2,500 पासआउट स्टुडेंट्स को डिग्री से अलंकृत करेंगे। समारोह में टॉप थ्री स्टुडेंट्स में 51 को गोल्ड, 50 को सिल्वर और 51 को ब्रोंज यानी कुल 152 मेडल्स से देकर सम्मानित किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.