
लखनऊ: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस अखिलेश यादव के साथ शिवपाल यादव भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद राहुल कुमार कंबोज मेम्बर पार्लियामेंट जर्मनी से मिलने आये है
उनकी पार्टी समाजवादी से मिलती जुलती पार्टी है इंडिया को जर्मनी से जोड़ने का काम कर रहे हैयूपी में बेरोजगारी को देखते हुए यूपी को कैसे कनेक्ट किया जाए राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के काम से प्रेरित होकर आए है राहुल कुमार कंबोज का बयान
सबसे पहले मैं जर्मन भाषा मे कुछ कहना चाहूंगा लखनऊ में पहली बार आज आने का मौका मिला लगातार हमारी फोन पर अखिलेश जी से बात होती रहती है
जर्मनी में जो अपॉरचुनिटी है उसको इंडिया लेकर आये यूपी में लेकर आयेअखिलेश जी ने जो जर्मनी में मुद्दे उठाये थे आईटी स्पेशलिस्ट जो जर्मनी गए है यह बात पहले ही अखिलेश जी ने बताया था मैं मित्रता भाव से यहां आया हूँ हमारे पास एक बढ़िया मौका है जिससे नौजवानों को आगे ले जा सकते है
हमारी मित्रता एक प्रोजेक्ट के साथ कनेक्ट हो हमारे जर्मनी में आज भी वोटिंग बैलेट पेपर पर होती है चाहे चुनाव छोटा हो या बड़ा हो बैलेट पर होता है अगर रिकाउंटिंग होती है तो एक वोट इधर उधर नही होता है
हमारी जर्मनी में आज हिंदी और पंजाबी फॉन्ट में फॉर्म मिलेंगेपूरी दुनिया मे ऐसा कही नही होता है जब से खुदाई हो रही है मुझे कुछ याद आ रहा है मुख्यमंत्री आवास में भी शिवलिंग है इसकी खुदाई होनी चाहिए
मुझे पूरा भरोसा है खुदाई होनी चाहिएअंग्रेजी अखबार में सरकार का एड देखा यूपी को इकोनॉमी का पावर हाउस माना है उद्यम प्रदेश बनाने के लिए सरकार के पास जमीन नही है 2027 तक उद्यम प्रदेश बनाने की बात कही जा रहे है बड़े बड़े MOU हुए थे उसमें सीडीआर रेशियो नही बढ़ रहा है ये उधार में सबसे ज्यादा आगे निकल जाएंगे पूरा खजाना खाली करके जायेगे नया मुद्दा आ गया मुख्यमंत्री आवास में शिवलिंग है उन्हें पता ही नही है मैं कई बार कुम्भ में नया चुका हूंजान बूझकर ध्यान हटाने के लिए सरकार ऐसे मुद्दे उठा रही है 3 बजट में जमीन एक्वायर करने के लिए कोई बजट नही है ये सरकार असंवैधानिक रूप से काम कर रही है राजभवन में खुद इंलीगल कंट्रक्शन है उसका नक्शा किसने पास किया