
उन्नाव: आज तहसील सभागार बांगरमऊ में स्वामित्व योजना के अंतर्गत घरौनी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम पहुंचे क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार ने अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाभार्थियों से संवाद एवं उनके विचारों को सुनकर लोगों को घरौनी वितरित की।
उपस्थित लोगों को विधायक ने बताया कि केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता पर रखा है। स्वामित्व योजना ग्रामीणों के आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी। गांव के लोग घरौनी से बैंक लोन भी ले सकते है और उस लोन से अपना छोटा व्यापार शुरू करके समृद्ध शाली बन सकते है।
इस अवसर पर उपजिला अधिकारी नम्रता सिंह,तहसीलदार रामाश्रय,नायब तहसीलदार दीपक गौतम,खण्ड विकास अधिकारी बांगरमऊ निशासागर विश्वकर्मा एवं क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।