New Ad

जहन्नुम में है ईरान को कमजोर समझने वाले!

0 26

अंतरराष्ट्रीय: ईरान के नेता अयातुल्ला सैय्यद अली खामेनेई ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन को फटकार लगाई है जिन्होंने दावा किया था कि इलाके में अमेरिकी कार्रवाइयों की वजह से ईरान कमजोर हो गया है. उन्होंने जो बाइडेन को साफ कर दिया है कि ईरान को हल्के में लेने की गलती बिलकुल न करें

लीडर ने आगे कहा, “सद्दाम ने यह अंदेशा लगाते हुए जंग की शुरुआत की थी कि ईरान 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद कमजोर हो गया है. रीगन ने भी यह सोचकर सद्दाम के शासन को बहुत मदद देने का काम किया था कि ईरान कमजोर है आयतुल्लाह ने अमेरिका को एक तरह से साफ किया है कि ईरान को आप हल्के में ले रहे हैं लेकिन आने वाले दिन बता देंगे कि ईरान कमजोर हुआ है या नहीं. अयातुल्ला खामेनेई ने तेहरान में आर्थिक लोगों और उद्यमियों के साथ एक बैठक में दिए गए भाषण में कहा, “उस डिल्यूजन ड्रीमर ने कहा था कि ईरान कमजोर हो गया है; भविष्य बताएगा कि कौन कमजोर हुआ है.” उन्होंने आगे कहा, इसी डिल्यूजन ऑर्डर की वजह से पीड़ित दर्जनों दूसरे लोग नरक में चले गए, लेकिन इस्लामी शासन दिन-प्रतिदिन मजबूत होता गया. मैं आपको बता दूं कि अल्लाह के रहम से इस बार भी यही दोहराया जाएगा.” हालांकि, खामेनेई ने इस यह साफ नहीं किया कि वह किसके बारे में इस चीज को दोहराने की बात कर रहे थे.

नेतन्याहू ने किया था डर का इजहार

बता दें, इजराइली प्रधानमंत्री ने एक इंटरव्यू के दौरान यह कबूल किया था कि उन्हें अगर किसी से खतरा है तो वह ईरान है. ईरान से सीधी लड़ाई इजराइल के लिए मुश्किल का सबब बन सकती है. हालांकि, दोनों के बीच कभी सीधी जंग हुई नहीं है. ईरान हमेशा अपनी प्रॉक्सी हिजबु्ल्लाह और हूतियों के जरिए हमला करता रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.